सोलन के ठोडो मैदान में लगे 20 स्टॉल, अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी नहीं तैनात।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अक्तूबर 2024

सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों ने पटाखों के स्टॉल लगाए है। लेकिन हैरानी बात यह है कि इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 20 ही स्टॉल लगे है पिछले वर्ष की अगर बात करे तो 40 स्टॉल सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में लगाए गए थे। पिछले वर्ष बड़े बड़े होल सेलर ने भी अपने स्टॉल लगाए थे लेकिन उन्हें काफी नुकसान हुआ और साथ ही निगम की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी गई। जिस कारण इस वर्ष कम स्टॉल लगे है।

वही व्यापारी अंकुश सूद का कहना है कि इस वर्ष 20 ही स्टॉल लगे है जिसका कारण है कि व्यापारियों को पिछले वर्ष काफी नुकसान हुआ है जिस वजह से इस वर्ष बस 20 ही स्टॉल लगे है। वही उनका कहना है कि ठोडो मैदान में एक ओर जहां पटाखों के स्टॉल लगे है वहां अग्निशमन विभाग का एक भी वाहन नहीं है।

Share the news