सोलन के ठोडो मैदान में हिमाचल दिवस के उपल्क्षय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 अप्रैल 2023

सोलन के ठोडो मैदान में हिमाचल दिवस को लेकर शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर आठ टुकड़ियो ने परेड में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। साथ ही मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहें।

इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। और ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने लोगों को संबोधित किया। ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया की सुक्खू सरकार द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है और प्रदेश की उन्नति के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news