
ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो
12 जुलाई 2024
सोलन के नई बस स्टैंड में hrtc कमचारियों के रहने के लिए दी गई जगह की खस्ता हालत हालत से hrtc कर्मचारियों पिछले कई सालो से खासे परेशान है। कर्मचारियों के रहने वाले कमरे में न तो सफाई की कोई व्यवस्था है और न पानी की। रात को बस में सेवाएं देने के बाद यहाँ न तो पानी होता है न सफाई । अब तो हालत ये हो गई है कि सुबह मुँह धोने के लिए भी बिसलेरी की बोतल को दुकानों से खरीद कर लानी पढ़ रही है। जिसके कारण hrtc बसों में सेवाएं देकर बस बस स्टैंड में रहने वाले कर्मचारियों में खासा रोष है। कई बात इस बारे में rm को भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इनकी परेशानियों की तरफ ध्यान दिया जाये और समस्या का समाधान हो





