
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
15 अक्तुबर ,22
सोलन। प्रदेश के प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता भूषण ज्वैलर्स सोलन ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए लाए गए दिवाली बम्पर ऑफर का लकी ड्रॉ निकाल दिया है। वीरवार को गंज बाजार स्थित संनात्तन धर्म मंदिर पारदर्शी तरीके से यह ड्रॉ निकाले गए। जिसमें पहला इनाम एसडीएम कुपवी नारायण चौहान ने निकाला, इसमें यह ईनाम सोलन की बंधन एग्रोटेक (कूपन नंबर 0351) के नाम एस्प्रेसो कार रही। वहीं दूसरा ईनाम भूषण ज्वैलर्स के मालिक कुलभुषण गुप्ता ने निकाला। यह ईनाम सोलन की सीमा बालिया के नाम रहा। जिन्होंने डायमंड रिंग जीती (कूपन नंबर 14396)। तीसरा ईनाम आईफोन अक्षित गुप्ता ने निकाला इसमें (कूपन नंबर 18085) सोलन के राकेश कुमार के नाम रहा। इसके अलावा इस दौरान अन्य 100 ईनाम निकाले गए। जिसमें लेपटॉप राजीव गुप्ता ने निकाला। यह ईनाम सोलन जटोली की पूर्वी (कूपन नंबर 7874) ने जीता। पांचवां ईनाम स्मार्ट एलईडी (कूपन नंबर 11386) क्रियांश नेगी के नाम रहा। यह ईनाम बाल दत्त मित्तल ने निकाला।
भूषण ज्वैलर्स सोलन के प्रबंध निदेशक विनय गुप्ता ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में खुशियों की दीवाली योजना के तहत यह बंपर ईनामी योजना ग्राहकों के लिए काफी कारगर साबित हुई। ग्राहकों ने इस योजना को हाथों हाथ लिया और अब तक कई ईनाम अपने नाम किए हैं। योजना में शामिल होने के लिए ग्राहकों को न्यूनतम 10,000 रुपये कीमत के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषणों की खरीद रखी गई थी, जिसमें एक इनामी कूपन दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वीरवार को ईनामी ड्रा निकाल दिया गया। जिसमें पहला ईनाम में कार रही। दूसरे में डायमंड रिंग, तीसरे में आईफोन-13, चौथा ईनाम लेपटॉप और पांचवें ईनाम में स्मार्ट टीवी एलईडी रही।





