
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
22 अगस्त 2023

मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत मंगलवार को बद्दी के विवेक इंटरनेशनल स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में स्कूल के करीब 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे शुरु हुई। इसमें मुख्य सहयोगी के रूप में बद्दी की रिधि पैकेजिंग कंपनी, हाईजिनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट व विवेक इंटरनेशनल स्कूल शामिल रहे।
अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यातिथि रिधि पैकेजिंग के एमडी मुकेश जैन रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित भी किया। वहीं निर्णायक मंडल स्कूल के एमडी तुषार शर्मा, राज निशा व उपप्रधानाचार्य रंजना भारद्वाज मौजूद रहीं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





