सोलन के बॉक्सिंग हॉल में विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से बच्चो को मुफ्त में दिया जा रहा बॉक्सिंग का प्रशिक्षण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

4 अप्रैल 2023

आज के दौर में जहां शिक्षा ग्रहण करना काफी महंगा हो चुका है चाहे वह शारीरिक शिक्षा की बात हो या मानसिक शिक्षा की हर क्षेत्र में फीस के तौर पर बड़ी-बड़ी रकमें विद्यार्थियों व ट्रेनी से ली जाती है। वही सोलन के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविंदर कैथ बच्चो को मुफ्त में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे है।
उन्होंने बताया की वो मुफ्त में बचो को बॉक्सिंग सिखाते है।
चाहे लड़का हो या लड़की कोई भी उनके पास सीखने आ सकते है। उन्होंने बताया की चिल्ड्रन पार्क के समीप बॉक्सिंग हाल में वे बच्चों को बॉक्सिंग की तैयारी करवाते है।
और ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की उनका उद्देश्य बच्चो को अनुशासन में रहना और नशे जैसी बुरी संगतिओं से दूर है । और साथ ही वह बच्चों को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news