
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
13 जनवरी 2023
हिमाचल के सोलन जिले के साथ लगते सलोगड़ा के पास मनसार में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को मनसार गांव की 26 साल की महिला टैंक में डूब गई। परिजनों व अन्य लोगों ने उसे टैंक से निकाला और सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया है। महिला का एक 9 माह का बच्चा भी है। शुक्रवार को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए महिला के मायके वाले पहुंचे थे, लेकिन किसी ने कोई बात नहीं की।
पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। मृतक महिला की पहचान रेखा पत्नी पुष्पेंद्र के तौर पर हुई है। ASP सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस को किसी की शिकायत नहीं मिली है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





