सोलन के शमलेच के समीप दो कारों की हुई टक्कर ,दो घायल    

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 फरवरी 2023

कालका शिमला हाईवे नेशनल हाईवे 5 पर बड़ोग बाई पास शमलेच के पास दो वाहनों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गईं जिसमें में दो लोग घायल हुए है जिन्हे एंबुलेंस की मदद से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया ,वही पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई और पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।जबकि दो अन्य लोग सुरक्षित है, गौर हो की टनल बंद होने के चलते यहां पर अकसर ऐसे हादसे होते रहते है।

 

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news