सोलन के सरकारी गोदामों में पहुंचे अल्ट्राटेक सीमेंट के 1500 बैग

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

21 दिसंबर 2022

सोलन जिला के सरकारी गोदामों में अल्ट्राटेक सीमेंट की पहली सप्लाई पहुंच गई। इसमें सोलन, कुनिहार और अर्की के गोदामों में सुबह 11:00 बजे तक सभी ट्रक पहुंच गए। पहले दिन अल्ट्राटेक सीमेंट के कुल छह ट्रक पहुंचे, जिसमें तीन सोलन के गोदाम में, जबकि दो कुनिहार और एक अर्की गोदाम में पहुंचा। कुल 1500 के करीब सीमेंट के बैग गोदामों में पहुंचाए गए। वहीं साथ-साथ मांग के अनुसार यह सीमेंट संबंधित क्षेत्र की पंचायतों में भी बांट दिया गया।

नालागढ़ और रामशहर क्षेत्र में पहले से ही नालागढ़ के अंबुजा प्लांट से सीमेंट की सप्लाई भेजी जा रही है। इन दोनों ब्लॉक में सीमेंट का संकट नहीं था। यहां पर पहले से गोदामों में सीमेंट उपलब्ध था। गौर रहे कि सोमवार शाम को बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में 70 ट्रक सीमेंट लेने के लिए पहुंचे।

सोलन के गोदामों में पहुंची सीमेंट की सप्लाई कुछ महंगी आई है। इसमें सीमेंट प्रति बैग की कीमत में चार से 10 रुपये तक महंगी है। इसमें सोलन में 10 रुपये तक सीमेंट महंगा मिलेगा, जबकि कुनिहार और अर्की में इसकी कीमत कुछ कम रहेगी। इसमें तर्क दिया जा रहा है कि जगह के हिसाब से मालभाड़े में बढ़ोतरी हुई है। जितनी दूरी पर बागा से सीमेंट पहुंचाया जा रहा है, उसी हिसाब से इसके रेट तय होंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news