सोलन गुरुद्वारा सिंह सभा सोलन ने बच्चों के लिए प्रतियोगिता का किया आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 नवम्बर 2024

सिक्खों के प्रथम गुरु , गुरु नानक देव जी की 555 वी जयंती को समर्पित करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा सोलन द्वारा सपरून गुरुद्वारे में बच्चो के लिए लेखन, गायन प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सिक्ख समुदाय के बच्चो को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं बारे जागरूक करना रहा ताकि बच्चो को गुरु की शिक्षाओं की विस्तृत जानकारी मिल सके।

हमारे संवददाता से बात करते हुए सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून के प्रधान शमेनन्दर सिंह ने बातया की गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित करते हुए सपरून गुरुदारा में बच्चो के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य ध्येय गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को बच्चो को बताना रहा ताकि वह समरसता भाई चारे से रह सके।

Share the news