सोलन: ज़िला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

सोलन : ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने ज़िला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियां एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए बेहतर समन्वय स्थापित कर गति प्रदान करें ताकि समय पर परियोजनाओं का लोगों को लाभ मिल सके। रमेश ठाकर आज यहां ज़िला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
ज़िला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि गत वर्षों में ज़िला के सभी अधिकारियों ने ज़िला परिषद के सदस्यों के साथ पूर्ण सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो लम्बित मद हैं उनका समाधान शीघ्र करें ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और सभी के सहयोग से ही समयबद्ध विकास सुनिश्चित हो सकता है।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ से अवगत करवाया कि 15वें वित्तायोग के अंतर्गत शौचालयों से सम्बन्धित कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाया जा रहा है जिसमें से तीन शौचालय का निर्माण हो चुका है और शेष का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को विभिन्न रूटों पर चलाने और रूट बढ़ाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि निगम की नई बसंे आने पर आवश्यक रूटों पर चला दी जाएंगी।
बैठक में अधिकारियों को भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों व पेयजल योजनाओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ज़िला परिषद अध्यक्ष को उपमण्डल चण्डी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को वास्तुस्थिति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उपमण्डल की 15 सड़कों में से 14 सड़कों को बसों के लिए बहाल किया जा चुका तथा शेष एक सड़क को भी शीघ्र बहाल किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ने विश्वास दिलाया कि ज़िला प्रशासन, चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जन समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों से निर्देश दिए कि विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता भी लाएं।
बैठक में 30 पुराने मद व 04 नए मदों पर चर्चा की गई। बैठक में सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, फोरलेन, सिंचाई सहित अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में ज़िला परिषद के सदस्यों को 03 मई, 2025 से 17 अक्तूबर, 2025 तक के आय-व्यय का ब्यौरा भी दिया गया।
ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिंदर राणा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर विभिन्न ज़िला परिषद सदस्य व पंचायत समिति के अध्यक्ष, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Share the news