
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 अप्रैल 2023
सहकारी सभाओं का आधुनिकीकरण करने और इसके माध्यम से लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता को ग्रामीण विकास की रीढ़ बनाने के लिए संकल्पबद्ध हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग ने प्रदेश की सहकारी सभाओं को बहु उद्देश्यीय सेवा प्रदाता बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बुधवार को सोलन जिला परिषद कार्यालय में सोलन जिला की 80 सहकारी सभाओं के सदस्यों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे सभाओं का आधुनिकीकरण कैसे हो सकता है और किस तरह से सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग सोलन गौरव चौहान ने बताया कि आज प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर हुआ है, इसमें सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी चुनी हुई सहकारी सभाओं के सचिवों को बहु उद्देश्यीय सेवा केंद्र के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





