
हिमाचल प्रदेश सहित सोलन जिला में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में सभी कामकाज प्रभावित हो रहे है। हर रोज रेहड़ी फड़ी लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले लोग भी परेशान है। भारतीय जनता पार्टी रेहड़ी फड़ी प्रकाेष्ट के संयोजक तरसेम भारती ने बुधवार को सोलन शहर के आसपास के क्षेत्रों में बरसात के कारण हुए भूस्खलन वाले इलाकों प रेहड़ी फड़ी वालों के साथ मुलाकात की और आपदा के इस दौरान में उनका कुशलक्षेम पूछा। वहीं तरसेम भारती ने बताया कि बारिश के कारण व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। विशेषतौर पर रेहड़ी फड़ी लगातर रोज कमाने वाले लोगों का कार्य काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। रास्ते बंद होने के कारण फल व सब्जियों सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच रही है। जिसके कारण रेहड़ी फड़ी लगाकर सब्जी फ्रूट बेचने वालों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।





