सोलन जिले के बद्दी के थाना गांव में डेज हेल्थ एंड ब्यूटी कंपनी में लगी आग

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

19 अक्तूबर 2024

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसमें कामगार की झुलसने से मौत हो गई। कामगार अशीष कुमार (26) पुत्र महादेव यूपी के लखीमपुर जिले के अभयपुर गांव का रहने वाला था। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अभिषेक व थाना प्रभारी देवराज पहुंच गए थे और शव को कब्जे में ले लिया गया। आग लगने के बाद फायर की गाड़ी शाम सात बजे पहुंची, तब तक कामगारों ने आग पर काबू पा लिया था।  यह आग टेबलेट सेक्शन में लगी। यहां पर और भी कामगार काम कर रहे थे।

आग लगने पर सभी कामगारों को बाहर बुला लिया गया था लेकिन अशीष कुमार को सूचना  का पता नहीं चल पाया जिससे वह आग की चपेट में आ गया और इसकी मौके पर ही मौत हो गई है।  मृतक के मामा ने बताया कि वह भी इसी कंपनी में काम करता है। उसका भांजा अभी डेढ़ माह पहले ही इस कंपनी में तैनात हुआ था। फायर आफिसर हेमराज ने आग लगने क पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। यह हादसा सायं सात बजे के आसपास हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां रवाना हुई लेकिन एक गाड़ी बद्दी साई मार्ग पर जाम में फंसी रही। दूसरी गाड़ी कंपनी में तब पहुंची जब आग बुझ गई थी। आग लगने के कराणों का पता लगाया जा रहा है। उधर, एसडीपीओ अभिषेक ने आग से झुलने से कामगार अशीष की मौत होने की पुष्टि की है
Share the news