
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 फरवरी 2023
सोलन जिले में मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं वही वायरल से ग्रसित बच्चों में डायरिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं जिले में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि रात में हवा चलने से ठंड हो रही है। चिकिसा अधीक्षक डाॅ एसएल वर्मा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया की लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी आने पर लोग हल्के कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से लोग चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा की बच्चों के बीमार होने का ज्यादा खतरा होता है एसएल वर्मा ने लोगो को हिदायत दी है कि अभी गर्म कपड़े ही पहने।
और इस मौसम में गले में दर्द, खांसी, छाती का जमना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते है, उन्होंने कहा की इस मौसम में ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें फ्रिज का पानी ना पिए, और जैसे ही खांसी या गले में दर्द हो तो डॉक्टर से संपर्क करें। ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की गर्मी के मौसम में डायरिया के मामले ज्यादा होते हैं इसलिए पानी उबालकर पिए और यदि डायरिया के लक्षण ज्यादा लगे तो तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। उन्होंने कहा की खुद से ट्रीटमेंट ना करें डॉक्टर के पास जाएं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





