
सोलन :सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध कलाकारों ने आज ज़िला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के बारे में जागरूक किया।
पूजा कला मंच बाड़ीधार के कलाकारों ने अर्की बस अड्डे तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से अवगत करवाया कि उन आपदाओं के बारे में जानएि जो पहले भी आपके क्षेत्र में हो चुकी है और जानो-माल की हानि व स्थानीय समुदाय को प्रभावित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण व सरल उपाय जैसे भूकम्प के दौरान ‘झुको-ढको-पकड़ो’ और पहने हुए कपड़ों के आग पकड़ लेने पर ‘रुको-झुको-पलटो’ का नियमित अभ्यास करें।
पर्वतीय लोक कला मंच कसौली के कलाकारों द्वारा धर्मपुर तथा परवाणू में गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया कि आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, परंतु पूर्वाभ्यास से जानो-माल के नुकसान को न्यून किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए घरों में प्राथमिक उपचार किट रखे ताकि आपदा के उपरांत घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार दिया जा सके। इससे बहुमूल्य जीवन को बचाने में सहुलियत होगी।
शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत दिग्गल और ग्राम पंचायत रामशहर में लोगों को आपदा से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को अवगत करवाया गया कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही सभी तैयार करना सुनिश्चित बनाएं। आपदा किट, टॉर्च या रिचार्जेबल लाइट, प्राथमिक उपचार किट तथा सम्पर्क सूची एकत्रित कर रखें और परिवार के सभी सदस्यों को इससे अवगत करवाएं ताकि आपात स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
इस दौरान लोगों को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भुमती के प्रधान योगेश गौतम, ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन ठाकुर, ग्राम पंचायत रामशहर के प्रधान कृष्णा, ग्राम पंचायत रामशहर के उप प्रधान हेमराज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्यामलाल, गौरव भंडारी, हिमेश कुमार, राकेश कुमार, नारायण दत्त, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती के प्रधानाचार्य, अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।





