सोलन डाक मंडल द्वारा सलोगड़ा में होगा आधार शिविर का आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 नवम्बर 2024

सोलन डाक मंडल द्वारा सलोगड़ा ग्राम पंचायत में 09 नवम्बर, 2024 को आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में स्थानीय निवासियों को आधार अपडेट करने और नए आधार नामांकन की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी डाक विभाग के प्रक्वता ने दी।उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को आधार संबंधित सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर उपलब्ध कराना है।

सोलन डाक मंडल द्वारा आधार के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकें एवं जो नागरिक अभी तक आधार से वंचित हैं, वे अपना आधार बनवा सकें। उन्होंने कहा कि शिविर का समय प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक रहेगा। उन्होंने इच्छुक नागरिकों से आग्रह किया है कि वह अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस शिविर का लाभ उठाएं।

Share the news