सोलन नगर निगम का जनरल हाउस रहा हंगामेदार, हाउस के दौरान तीनों पार्षदों को हाउस से सस्पेंड कर निकाला बाहर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 मार्च 2023

नगर निगम में बुधवार को जनरल हाउस का आयोजन किया गया था जिसमे कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने मेयर पूनम ग्रोवर और डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा के ऊपर वार्डो के विकास को फंड ना देने का आरोप लगाया है आपको बता दे की यह जनरल हाउस हंगामेदार रहा क्योंकि इस दौरान
कांग्रेस के पार्षदो वार्ड नंबर 4 की संगीता ठाकुर, वार्ड नंबर 7 की पूजा और वार्ड नबर 10 से ईशा पराशर ने जमकर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पार्षदों ने ही मेयर पूनम ग्रोवर और डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा के खिलाफ मोर्चा खोला
और उसके बाद इन तीनों पार्षदों को मेयर और डिप्टी मेयर ने जनरल हाउस से सस्पेंड कर हाउस से बाहर निकाल दिया।

पार्षदों का आरोप है की मेयर अपने पति को अपने साथ बैठा कर रखती है। और अपने पति के बिना कोई भी काम नही करती है। पार्षदों ने कहा की
मेयर पूनम ग्रोवर का कहना है की पार्षदों के पति कार्यों में दखल अंदाजी नही कर सकते। लेकिन मेयर के पति पूरा दिन निगम में रहते है। पूनम ग्रोवर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की वह आपके ही पति है आप घर पर रह कर एडवाइज ले सकती है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news