
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अगस्त 2023
पिछले कुछ समय से सोलन शहर में लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस संदर्भ में सोलन नगर निगम द्वारा लोगों को आ रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए वार्ड में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे की लोगो को आ रही दिक्कतों का निवारण किया जाए। पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल ने वार्डो का निरीक्षण किया और पाया कि लोगों के पास एक ही कनेक्शन से लोगो ने 12 टैंक रखे हुए हैं।
इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि वह वार्ड में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास पर्याप्त पानी है लेकिन उसके बाद भी वह पानी न होने का रोना रो रहे हैं जानकारी देती हुई उन्होंने बताया कि जल्द ही डिस्ट्रीब्यूशन प्लान बनाए जाएंगे जिससे कि लोगों को आ रही समस्याओं से निजात मिलेगा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोगों ने एक ही कनेक्शन से 12 टैंक रखे है उन्होंने कहा कि अगर लोग ज्यादा पानी स्टोर करके रखना चाहते हैं तो उन्हें डबल कनेक्शन लेना चाहिए
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





