
#खबर अभी-अभी सोलन ब्यूरो*
6 दिसंबर 2023
सोलन पुलिस ने एक निजी होटल में मारा छापा मारा विदेशी लड़कियों सहित 12 लड़कियां पुरुष होटल में पाए गए जिला सोलन पुलिस द्वारा एक निजी होटल में छापे के दौरान दो विदेशी मूल उज़्बेकिस्तान एवं नेपाल की लड़कियों सहित दिल्ली हरियाणा एवं सिक्किम पंजाब की 12 लड़कियां पाई गई।हरियाणा , पंजाब से कई पुरुष होटल में पाए गए मामला संदिग्ध संदिग्ध होने पर पुलिस इसकी जांच कर रही है इस बारे में एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि परमाणु पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की चक्की मोड़ के एक नजदीक होटल में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हो सकते हैं सूचना के आधार पर पुलिस ने रात्रि के समय वहां छापामारी की तो पुलिस के पास यह सूचना थी कि यहां पर देह व्यापार से संबंधित लोगों के तार जुड़े हो सकते हैं उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान है एक निजी होटल में करीब 12 लड़कियां जो कि दिल्ली हरियाणा सिक्किम पंजाब राज्य से वह विदेशी मूल उज़्बेकिस्तान व नेपाल की पाई गई हालात संदिग्ध होने पर इनके पहचान पत्रों की जांच की गई तो होटल में हरियाणा व पंजाब से संबंधित कहानी पुरुष भी मौजूद पाए गए जिनकी भी जांच की गई रेड के दौरान पाया गया की होटल मैनेजर द्वारा उनकी किसी भी प्रकार की डिटेल की एंट्री होटल लिस्ट में नहीं की गई थी जबकि उनके द्वारा होटल में कमरे लिए गए थे एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





