

सोलन / बिना किसी पूर्व सूचना के एचआरटीसी की बस की गई बंद निजी बस को दिया गया रूट धरोट पंचायत व महिला मंडल की महिलाओं में आर एम के प्रति रोष
एचआरटीसी की बसे लोगो की सुविधा के लिए चलाई गई थी लेकिन सोलन परिवहन विभाग अब इन बसों को बंद करने पर तुला हुआ है। एचआरटीसी विभाग की लचर कार्यप्रणाली इसका बड़ा कारण है । सोलन से ष्षलूमना जाने वाली बस को एचआरटीसी विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया । जिस बस में करीब चार स्कूलों के बच्चे निशुल्क स्कूल पहुंचते थे। सुबह बस स्टैंड ने साढ़े 9 बजे चलने वाली सरकारी बस की जगह अब निजी बस को रूट दिया गया है। जिस से ग्रामीणो में रोष है। इसी को लेकर ग्राम पंचायत धरोट कमलेश व महिला मंडल धरोट सुशीला शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीण महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंप कर एचआरटीसी विभाग की इस कार्यप्रणाली बारे अवगत करवाया । वहीं ग्रामीणों ने धरोट पंचायत में सड़क में उचित पुलियों की मांग को दोहराया है ताकि घरों , स्कूलो को नुकसान ना हो ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग व उपायुक्त को इस बावत अवगत करवाया गया है कि कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं है।
ग्राम पंचायत धरोट की प्रधान कमलेश कुमारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में सरकारी बस को बंद करके निजी बस को चलाया गया है। जिस से सर्वाधिक नुकसान स्कूली बच्चों को हो रहा है
महिला मंडल प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि मध्यम वर्गीय महिलाओं को सर्वाधिक लाभ सरकारी बसों के चलने से मिलता था । जिसमें 50 प्रतिशत किराये की छूट मिलती थी । लेकिन इस बस को बंद करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि एक और सरकार महिला सम्मान की बात करती है वहीं दूसरी और सरकारी बस को बंद कर उन्हंे आर्थिक तंगी में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बस को फिर से सुचारू किया जाये ताकि स्कूली बच्चों सहित सरकारी बसों में लोगों को मिलने वाली छूट मिल सके।
वहीं अन्य ग्रामीणों ने भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह से सरकारी बसों को बंद करना गलत है। उन्हें किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है। व विभाग उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने परिवहन मंत्री से इस प्रकरण पर संज्ञान लेने की बात कहीं ।



