सोलन भाजपा ग्रामीण मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया

खबर अभी अभी डेस्क (मनीष कुमार)
सोलन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सोलन भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कोठों एवं धरोट में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के संयोजक पुरुषोत्तम गुलेरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, मैराथन, फल वितरण, सफाई अभियान सहित विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 से विश्वकर्मा योजना लागू की गई है, जिससे बढ़ई, लोहार, जूते गांठने वाले समेत 18 श्रेणियों के कारीगरों को लाभ मिल रहा है। यह योजना आगामी पाँच वर्षों तक लागू रहेगी और लाखों कामगारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

कार्यक्रम के सह प्रभारी एवं महामंत्री विजय ठाकुर तथा सीमा कश्यप सह प्रभारी एवं सचिव ग्रामीण मंडल ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान औषधीय पौधे भी लगाए गए।

इस अवसर पर सुनील कुमार महामंत्री, दुर्गा दत्त उपाध्यक्ष, कुमारी शीला पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, लक्ष्मी ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन बीडीसी, संजीव जिला कार्यालय सचिव, सुनील ठाकुर मंडल प्रवक्ता, बलबीर ठाकुर कोषाध्यक्ष, ईश्वर सिंह कार्यकारिणी सदस्य, नरेंद्र मेहता कार्यकारिणी सदस्य, मुनी लाल परिहार, सुंदर सिंह, जयवंती प्रधान कोठों, मोनिका वार्ड सदस्य, हिमांशु ठाकुर, वेदांत ठाकुर, स्वरूप ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर मशीवर प्रधान, राजेश पूर्व प्रधान सनहोल, विजय सूद, शुभम कार्यकारिणी सदस्य, तीर्थानंद भारद्वाज जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप मेहता सोशल मीडिया प्रभारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

सोलन भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम ने समाज सेवा और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसे क्षेत्रवासियों द्वारा सराहा जा रहा है।
Share the news