
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 सितंबर 2023
महिला आरक्षण बिल दोनो सदनों से पास हो गया है भारत के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को 33% आरक्षण देने का वचन किया था वो अब पास हो चुका है इस बिल के पास होने पर आज भारतीय जनता पार्टी सोलन मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सोलन के माल रोड पर मिष्ठान वितरित किए तथा विशेष रूप से महिलाओं को बधाई दी।

राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया बिल के समर्थन में 214 वोट डाले गए, जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा महिला आरक्षण बिल अब राज्यसभा में भी पास हो गया इससे पहले बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया था. अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद महिला आरक्षण बिल, कानून बन जाएगा. हालांकि, पहले जनगणना और सीटों के परिसीमन का काम होगा. उच्च सदन में विधेयक पारित के बाद दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस विषय पर जानकारी देते हुए भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद ने बताया की नए संसद में विधेयक ने साबित कर दिया है की भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को कितना उच्च स्थान देती है उन्होंने कहा कि उन्होंने महिलाओं को 33% आरक्षण दे कर उनके अंदर ऊर्जा जगाई है जिससे की आगे बढ़कर राजनीति में हिस्सा ले सके।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





