

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे भूस्खलन से कई प्रमुख सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोलन में चक्कीमोड़-भोजनगर सड़क धंसी
सोलन जिले में चक्कीमोड़-भोजनगर सड़क, खासकर तडोल के पास, पूरी तरह से धंस गई है। इस वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। यह सड़क सिरमौर जिले की सीमा से लगती है और 12 पंचायतों के निवासी परवाणू जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं। सड़क के बंद होने से इन सभी क्षेत्रों के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और दैनिक आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
मंडी-कुल्लू फोरलेन पर फिर खतरा, डयोड में आधा मीटर धंसा
मंडी-कुल्लू के बीच डयोड में फोरलेन का लगभग आधा मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे यह महत्वपूर्ण फोरलेन एक बार फिर खतरे की जद में आ गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क का यह हिस्सा लगातार नीचे की ओर धंस रहा है। आपको बता दें कि यह वही क्षेत्र है जो 2023 की भयंकर बारिश के दौरान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था। सड़क के किनारे लगा डंगा (दीवार) भी अब किसी भी समय गिर सकता है, जिससे न केवल मार्ग के पूरी तरह से ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया है, बल्कि यहां से गुजरने वाले हजारों वाहनों और यात्रियों की जान को भी गंभीर जोखिम पैदा हो गया है।
एनएचएआई (NHAI) मंडी इकाई के परियोजना निदेशक, वरुण चारी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि डयोड के पास फोरलेन में ऊपरी सेटलमेंट (जमीन का खिसकना) हुई है और स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई दोनों ही स्थिति को सामान्य करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।



