#सोलन में ज़िला के पांचों निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के दौरान तैनात कर्मियों की तीसरी यादृच्छिकीकरण (रेडमनाईजे़शन) की गई*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 नवंबर 2022

 

आज उपायुक्त कार्यालय सोलन में ज़िला के पांचों निर्वाचन क्षेत्र 50-अर्की, 51-दून, 52-नालागढ़, 53-सोलन (अ.जा), 54-कसौली (अ.जा) के मतदान के दौरान तैनात कर्मियों की तीसरी यादृच्छिकीकरण (रेडमनाईजे़शन) की गई।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 53-सोलन (अ.जा.) व 54-कसौली (अ.जा.) के सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम, 51-नालागढ़ व 52-दून के सामान्य पर्यवेक्षक के.महेश तथा अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की उपस्थिति में यादृच्छिकीकरण (रेडमनाईजे़शन) किया गया।
यादृच्छिकीकरण का कार्य ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जिसमें सभी 579 मतदान केन्द्रों के लिए तैनात किए जाने वाले कर्मियों की विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्रवार छंटनी की गई।
इसके उपरांत, उपायुक्त सोलन की उपस्थिति में मिनी सचिवालय तथा पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन स्थित वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के चंद्रकांत शर्मा, बहादुर सिंह, आई.एन.सी के शिवदत्त ठाकुर, सी.पी.आई.एम के अनूप पराशर, निर्वाचन तहसीलदार सोलन राजेश तोमर सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share the news