# सोलन में थाने में युवक ने किया सुसाइड # जानिए क्या है असल सच्चाई*

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

13 जनवरी 2023

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 22 वर्षीय विशाल कुमार निवासी गांव डगशाई जिला सोलन के रूप में हुई, लेकिन वह गांव डकोला डाकघर साहा तहसील अम्बाला कैंट हरियाणा में किराये पर रहता था।

विशाल के खिलाफ धर्मपुर के एक मुकदमा दर्ज हुआ था। उसे धारा 379 IPC के तहत चोरी के मामले 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। 12 जनवरी को ही अदालत ने उसे 2 दिन की हिरासत में भेजा था, लेकिन रात को उसने खुदकुशी कर ली।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन के जिला अस्पताल में ले जाया गया है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news