

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
05 नवंबर 2022
सोलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखने के लिए 3 देशों के लोग आए थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोलन रैली को देखने के लिए तीन देशों के लोग आए थे इसमें नेपाल के अंबेसडर शंकर प्रसाद शर्मा, न्यूजीलैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर Mrs Brent Rason तथा ऑस्ट्रेलिया की पॉलिटिकल काउंसलर Ms Tammy De Wright ठोडो ग्राउंड भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे प्राप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त सभी स्टडी टूर पर है तथा भारतीय पॉलिटिकल सिस्टम को स्टडी कर रहे हैं।





