सोलन में मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स को बुलाने पर सड़क पर उतरे हिंदू जागरण मंच के सदस्य

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मार्च 2023

सोलन में जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स को बुलाने पर हिंदू जागरण मंच के सदस्य सड़क पर उतर आए हैं। शाम करीब 05:30 बजे धर्मपुर के पड़ाव में मंच के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जहां उन्होंने नूरां सिस्टर्स गो बैक के नारे लगाए। वहीं मेला कमेटी के खिलाफ भी नारेबाजी की।

हिंदू जागरण मंच के मानव शर्मा ने कहा कि मंच के तीन सदस्यों को बिना किसी कारण पुलिस ने पकड़ा हुआ है। उन्होंने मेला कमेटी से जवाब मांगा की किस धारा में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। साथ ही क्यूआरटी को भी बुलाया गया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news