
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 जून 2024
सोलन के सभ्य रेफोरेस्टर्स के सदस्यों ने सोलन नगर के मॉल रोड पर रोड शो एवं पत्रकों के माध्यम से संदेश दिया। उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जनता वृक्षारोपण के लाभ जानकर यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र करे। यद्यपि रिफॉरेस्टर्स का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखना भी है किन्तु लोग स्वच्छता केवल अपने घरों में चाहते हैं, बाहर चाहे किसी भी स्तर की गन्दगी फैले।
सभ्य रिफॉरेस्टर्स ने मॉल रोड से शहरी एवं ग्रामीण जनता को एक सन्देश देने का प्रयास किया कि वे अपने वातावरण को प्लास्टिक से बचा कर रख स्वच्छता का अभ्यास कर एक जीवनशैली में प्रवर्तित करें। अधिक से अधिक पीपल, देवदार, बाण, एवं अन्य स्थानीय वृक्षों को लगाया जाए। संस्था ने नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य भी किया। यदि आप आने वाले भयावह गर्म मौसम से लड़ना चाहते हैं तो सभ्य बनें, रिफॉरेस्टर बने। आइए, जीवन उगाते हैं।।





