#सोलन में सभी सुहागानों ने बड़ी धूमधाम से मनाया करवा चौथ का व्रत।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 नवम्बर 2023

बुधवार को करवा चौथ का व्रत सभी सुहागानों ने बड़ी धूमधाम से मनाया सभी सुहागनो ने इस व्रत के दिन सुबह 4:00 बजे उठकर सरगी खाई और उसके बाद पूजा पाठ कर कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा।

इस व्रत के बाद शाम 4:00 बजे सभी बहनो ने एक जगह एकत्रित होकर व्रत की कथा की तभा भजन कीर्तन करके सभी औरतों ने कृष्ण मंदिर में भजन एवं नृत्य किया शाम 8:15 बजे चांद निकल आया और उसके बाद सभी बहनो ने चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ा और अपने पति की लंबी उम्र की मनोकामना की। जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 3 की काउंसलर सोलन रजनी ने बताया कि मै अपनी सभी बहनों को करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई देती हूं और उनके सुहाग की लंबी उम्र की मनोकामना करती हूं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news