#सोलन में स्तिथ सपरून में सड़क से उड़ती धूल से बीमारी की जद में आ रहे लोग।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

21 दिसंबर 2023

एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की कार्य प्रणाली का खामियाजा इन दिनों सपरून के दोहरी दीवाल स्थित सुबाथू रोड चौक के आसपास रह रहे लोगों को भुगतान पड़ रहा है। यहां बरसात के दौरान हुए भूस्खलन की मिट्टी को पूरी तरह से साफ नहीं किए जाने से यहां दिन भर धूल का गुब्बार उड़ता रहता है। इससे हरागीरों को तो दिक्कतें पेश आ ही रही है। साथ ही सड़क के इर्द-गिर्द रह रहे लोगों धूल के गला खराब, छाती जाम और खांसी की बीमारियां झेलनी पड़ रही है।

इससे लोगों को अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा हो गया है। नियम के तहत निर्माण कार्य के दौरान कच्चे हिस्सों में सुबह -शाम पानी की बौछार करना जरूरी होता है लेकिन दोनों विभागों की गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली से लोगों को बीमारी के साए में जीना पड़ रहा है। इसका अंदाजा घरों के आसपास के छज्जों, टंकियों और पड़े- पौधों में जमी मिट्टी की मोटी परत से लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news