#सोलन में 10 सितंबर को होगा राष्ट्रीय स्तरीय खुम्ब मेला, हजारों उत्पादक लेंगे भाग।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सिंतंबर 2024

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खूंब अनुसंधान निदेशालय में 10 सितंबर को राष्ट्र स्तरीय मेले का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है। इस मेले में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार खुंब मेला वर्ष 1998 से मनाया जा रहा है जिसमें देश भर के मशरूम उत्पादक भाग लेते हैं इस दौरान उत्पादको को मशरूम तैयार करने में आ रहे समस्याओं सहित मशरुम में लगने वाले रोगों पर चर्चा की जाती है।

वही इस विषय पर जानकारी देते हुए खुंब अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डॉ वीपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मेले की तैयारियां पूरी हो गई है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह मेला 10 सितंबर को मनाया जाएगा इसमें देश भर से आए मशरुम उत्पादको की नई तकनीक सहित अन्य विषयों की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Share the news