सोलन में 5000 रूपये बिका टमाटर का क्रेट, किसानों के लिए जैकपॉट का समय

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अगस्त 2023

किसानों के अच्छे दिन आ गए हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज सब्जी मंडी सोलन में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है सोलन सब्जी मंडी में टमाटर का लोट आज 5000 बिक गया टमाटर अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे है एक और तो जहां बारिश से अधिकतर जगह फसलें नष्ट हुई और देश को खासा नुकसान हुआ वहीं दूसरी और अगर बात करें तो इस बार किसानों को अपनी पैदावार के काफी अच्छे दाम भी मिल रहे है । शुरुआती दिनों से ही इस बार टमाटर ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी

सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी जगदीश का कहना है कि आज सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के दो लोट ₹5000 बिक चुके है और आगे भी अभी दाम बढ़ने की संभावना बनी हुई है जगदीश का कहना है कि एक 37 क्रैट का तो दूसरा 55 क्रेट के लोट को आज 5000तक का दाम मिला है अब किसानों के अच्छे दिन आ गए है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news