
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
6 अप्रैल 2023

हनुमान जयंती एक हिंदू धार्मिक त्योहार है जो भगवान हनुमान के जन्म दिवस पर मनाई जाती है. यह पूरे भारत के साथ ही नेपाल में भी बेहद पूजनीय हैं. यह त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में तिथि के अनुसार मनाया जाता है
भारत के अधिकांश राज्यों में यह त्योहार आमतौर पर चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, वहीं कर्नाटक में हनुमान जन्मोत्सव मार्गशीर्ष महीने के दौरान शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाता है.
भगवान हनुमान को बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने और सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता वाले देवता के रूप में पूजा जाता है. इस शुभ दिन पर श्रद्धालु भगवान हनुमान से सुरक्षा और आशीर्वाद मांगते हैं
जिला सोलन में भी हनुमान जयंती की यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही प्रदेश के सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। सोलन मॉल रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी शर्मा ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है ।
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





