सोलन रोशनी डे केयर संस्था ने धूमधाम से मनाया स्पोर्ट्स डे


सोलन 31 अगस्त।
रोशनी डे केयर संस्था में आज स्पोर्ट्स डे का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

छोटे-छोटे बच्चों ने रेस, रस्सीकूद, गेंद दौड़ जैसी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बच्चों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। खेलों के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश दिया गया।

संस्था के प्रधान आर एस चंदेल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें खेलों के महत्व से अवगत कराना है। विजेता बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अभिभावकों ने भी बच्चों की ऊर्जा और प्रतिभा की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था का धन्यवाद किया।
Share the news