#सोलन शहरवासियों को अब पानी की दिक्कत से मिलेगी निजात, नगर निगम ने निकाला समाधान।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 अप्रैल 2024

सोलन शहर में पानी की कमी अक्सर देखने को मिलती है जिससे कि लोग खासे परेशान नजर आते हैं गर्मियां शुरू होने से पहले ही सोलन शहर में पानी की दिक्कत आने लगी थी। जिसको लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि जब सर्दियों में ही पानी की इतनी दिक्कत आ रही है तो गर्मियों में लोग अपना गुजर बसर कैसे करेंगे इसी को मध्य नजर रखते हुए लेकर नगर निगम सोलन में एक और टैंक का निर्माण करने जा रहा है यह टैंक 7 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा

यह टैंक 12 लाख लीटर का होगा इस विषय पर जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त एकता कापटा ने बताया कि सोलन शहर में लोगों को आ रही पानी की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक और टैंक बनाने का निर्णय लिया है जिसकी सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और आचार संहिता हटने के बाद आईपीएच विभाग काम शुरू कर देगा

Share the news