
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
12 अप्रैल 2024
सोलन के मॉल रोड पर राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय की दीवार पर बनाई गई ठोड़ा नृत्य की कलाकृति जिस पर अब घास उगना शुरू हो गई है वही इस कलाकृति को आकर्षित बनाने के लिए इसमें लाइटे भी लगाई गई थी जो कि अब खराब पड़ी है इस और अब नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है बताते चले कि नगर निगम साल में एक बार ही इन लाइटों को ठीक करवाता है। जब शूलिनी मेला नजदीक आता है तो नगर निगम चौकन्ना हो जाता है लेकिन शूलिनी मेले के खत्म हो जाने के बाद उसकी कोई भी सुध नहीं लेता ठोड़ा नृत्य की कलाकृति पर अब इतनी घास उग चुकी है कि लोग देखना भी पसंद नहीं करते।
वही सोलन की सुंदरता को चांद लगाने वाले इस थोड़ा नृत्य पर अब ग्रहण लगता नजर आ रहा है इस विषय पर जानकारी देते हुए विजय दुग्गल ने बताया कि जब शूलिनी मेला नजदीक आता है तो प्रशासन को सारे काम याद आ जाते हैं लेकिन पूरे साल भर इसकी कोई देखरेख नहीं की जाति और ना ही कोई सुध ली जाती है उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द घास निकलवाई जाए और लाइट ठीक करवाई जाए। इस विषय पर जानकारी देते हुए कमिश्नर एकता कपटा ने बताया की मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही मॉल रोड के स्कूल की दीवार पर बने ठोडा नृत्य पर जमी घास को निकलवाया जाएगा।





