
Solan : आने वाले समय में सोलन शहर को गौरवांन्वित करने वाला शहीद स्मारक अब आकार लेने जा रहा है। आज नगर निगम आयुक्त एकता कपटा और पूर्व उपमहापौर राजीव कोड़ा ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया। लगभग 10-10 लाख के दो टेंडर आवंटित हो चुके हैं तथा प्रथम चरण का काम शुरू होने वाला है।
नगर निगम आयुक्त एकता कपटा ने बताया कि इस स्मारक पर जिला सोलन के सभी शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे। स्मारक परिसर में हाई-मास्ट लाइट भी स्थापित होगी जिससे यह स्थल रात में भी आकर्षक व भव्य दिखाई देगा।उन्होंने बताया कि
पहले चरण में क्षेत्र की आउटर वॉल बनाकर पूरे स्थल को संरचनात्मक रूप दिया जाएगा, जिसके बाद आगे का सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य शुरू होंगे।
पूर्व उपमहापौर राजीव कोड़ा ने बताया कि NHIA से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने में ही लगभग 3 साल से अधिक समय लग गया। उसके बाद नगर निगम की आम सभा से 20 लाख रुपये के बजट प्रावधान की मंजूरी मिली और टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ सकी। कोड़ा ने बताया कि
जिलाधीश मनमोहन शर्मा ने भी इस कार्य के लिए 20 लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया है, जिससे इस स्मारक को और भी भव्य रूप देने की उम्मीद बढ़ गई है।
निरीक्षण के दौरान आर्किटेक्ट प्रदीप ममगाई, कनिष्ठ अभियंता विनोद पाल और ठेकेदार भी मौजूद रहे।





