#सोलन शहर में नगर निगम ने अतिक्रमण पर कसी नकेल, काटे 41 चालान।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 अगस्त 2024

सोलन शहर के बाजारों में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या को लेकर लगातार नगर निगम सोलन कार्यवाही करता रहता है लेकिन अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के बाद निगम की टीमें जब वापिस लौटती है तो दुबारा से दुकानदार सड़कों पर दुकानें सजाकर अतिक्रमण करते हैं। लेकिन अब नगर निगम इसको लेकर सख्त हो चुकी है और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के भारी भरकम चालान कर रही हैं। मंगलवार को नगर निगम सोलन की टीमों ने अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए दो टीमें तैयार की और कुल 41 चालान किए हैं। नगर निगम सोलन की जॉइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा ने बताया कि निगम को शिकायत मिल रही थी कि शहर के बाजारों में अतिक्रमण बढ़ चुका है जिस कारण लोगों के चलने और आपातकाल स्थिति में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और निगम की गाड़ियां निकलने में भी मुश्किल हो रही है।
उन्होंने कहा कि आज निगम की दो टीमों ने शहर में औचिक निरीक्षण कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान किए है। उन्होंने कहा कि निगम की एक टीम ने शूलिनी मन्दिर चौक से निरीक्षण शुरू किया वहीं दूसरी टीम ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के पास से शहर के बाजारों के निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आज किए गए चालान में से उनके पास 17 हज़ार रुपए की राशि आ चुकी है वहीं जो लोग चालान जमा नही करवा पाए उन्हें दो दिन दिए गए ताकि वो निगम कार्यालय में आकर चालान भुगत सके। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार चालान नही भुगतेंगे तो उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी और प्रतिदिन के हिसाब से उनके चालान की राशि को बढ़ाया जाएगा।
Share the news