सोलन शहर में पहली बार सफलतापूर्वक आर्थ्रोस्कोपिक एसीएल रिकंस्ट्रक्शन एवं मेनिस्कस रिपेयर सर्जरी सम्पन्न

सोलन : श्री बालमुकुंद एपेक्स अस्पताल, सोलन में शहर की पहली आर्थ्रोस्कोपिक एसीएल रिकंस्ट्रक्शन (घुटने के लिगामेंट की पुनर्निर्माण सर्जरी) एवं मेनिस्कस रिपेयर सर्जरी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। यह जटिल व आधुनिक सर्जरी सोलन के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ईशान खन्ना (MBBS, MS – Orthopaedics) द्वारा की गई।

इस सर्जरी के तहत एक महिला मरीज के फटे एसीएल लिगामेंट और क्षतिग्रस्त मेनिस्कस का आर्थ्रोस्कोपिक तकनीक से उपचार किया गया, जो एक न्यूनतम चीरा (मिनिमली इनवेसिव) प्रक्रिया है। इस तकनीक से मरीज को जल्दी आराम और कम समय में पुनः सामान्य जीवन में लौटने में मदद मिलती है।

डॉ. ईशान खन्ना ने बताया कि इस सर्जरी में उन्नत उपकरणों एवं नवीनतम तकनीक का उपयोग किया गया। यह उपलब्धि न केवल अस्पताल के लिए बल्कि सोलन शहर के लिए भी एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि है।

श्री बालमुकुंद एपेक्स अस्पताल निरंतर उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है और आने वाले समय में और भी अत्याधुनिक सर्जरी एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Share the news