सोलन शहर में महिला ने विशेष समुदाय के एक व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 दिसंबर 2022

सोलन शहर में महिला ने विशेष समुदाय के एक व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्य महिला के बचाव में उतर आए हैं। साथ ही इसे लेकर पुलिस से मुलाकात की। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले को प्रांत मंत्री मानव शर्मा की अध्यक्षता में हिंदू जागरण मंच के सदस्य पुलिस से मिले है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदू जागरण मंच के सदस्य मामले को पुलिस के संज्ञान में लाने के लिए करीब 11:30 बजे सोलन सिटी चौकी के पास एकत्र हुए। इसके बाद करीब 12:00 बजे सीटी चौकी में पुलिस अधिकारियों से मिले और मामले को बताया। साथ ही विशेष समुदाय के व्यक्तियों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया, ताकि आगामी दिनों में इस प्रकार से हिंदू महिलाएं परेशान न हो सकें। उधर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत मंत्री मानव शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोलन का एक मामला सामने आया था। जिसमें विशेष समुदाय पर महिला ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्य पुलिस से मिलने के लिए आए और मामले में कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में महिलाओं के साथ इस प्रकार के मामले हो रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news