
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (NH-5) पर एक भीषण सड़क हादसा होने से टल गया..सोलन बाईपास पर HP 65 7146 नंबर की एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर से जा टकराई..टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया…
हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे..गनीमत रही कि समय पर एयरबैग खुलने से दोनों की जान बच गई.. हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बड़ी अनहोनी से वे बाल-बाल बच गए..मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया और यातायात को सामान्य कर दिया गया…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज़ गति में थी और मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने से यह हादसा हुआ। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि रफ्तार का रोमांच पल भर में जानलेवा बन सकता है…





