
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
19 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को हमीरपुर में शिक्षा विभाग की बाल पौष्टिक आहार और प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि स्कूलों में पत्राचार के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार आउटसोर्स पर स्टाफ भर्ती करेगी। इससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पांच से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूल नजदीकी स्कूलों में मर्ज किए जा रहे हैं। इसके लिए आवश्यकता पड़ी तो उन स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा पर सरकार 20,000 रुपये खर्च करेगी
सीएम सुक्खू ने दोसड़का पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश गुणवत्ता शिक्षा क्षेत्र की रैंकिंग में पिछड़कर 18वें स्थान पर पहुंच गया है। अब हमारी सरकार ने गुणात्मक शिक्षा के लिए कदम उठाए हैं। सरकार तीन स्तरों पर कार्य कर रही है। इसके लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों का स्थानांतरण वर्ष में एक बार ही करने का निर्णय लिया है। इससे पहले 5,000 अध्यापक वर्षभर स्थानांतरण प्रक्रिया में घिरे रहते थे। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना स्टाफ 400 से अधिक शिक्षण संस्थान खोल दिए, जिससे शिक्षा का स्तर गिरा।
अब राज्य सरकार को शून्य नामांकन वाले स्कूल बंद करने पड़े। महाविद्यालयों का भी युक्तिकरण करेंगे। पूर्व भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए सम्पन्न परिवारों के बिजली-पानी के बिल माफ किए। मुफ्त में बांटने की यह प्रक्रिया ऐसे ही जारी रहती तो प्रतिव्यक्ति कर्ज दो लाख रुपये पहुंच जाता। सीएम सुक्खू ने कहा कि शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावे के लिए 17,510 प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को टैबलेट देंगे। मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए अभिनव योजना मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना शुरू की।





