
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*(सन्नी गौतम)
11 अक्तूबर 2024
कांगड़ा जिले के पुलिस थाना रक्कड़ के तहत घर से स्कूल जा रही दसवीं की छात्रा के गले पर एक नकाबपोश युवक ने किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है। जानकारी के मुताबिक छात्रा घर से स्कूल के लिए 8 बजे के लगभग निकली थी। स्कूल से मात्र 200-250 मीटर की दूरी पर नाले से गुजरते हुए किसी तेजधार हथियार से युवक ने हमला कर दिया। युवक ने छात्रा के गले व बाजुओं को लहूलुहान कर दिया परन्तु युवक हमला करके वहां से गायब हो गया।
फिर छात्रा वहां से किसी तरह भागकर स्कूल पहुंची और उसने आपबीती स्कूल में प्रिंसीपल अनिल कुमार को बताई और फिर छात्रा के परिजनों को और पुलिस को सूचित किया। स्कूल पहुंचने पर परिजनों ने प्रधान अनीश धीमान को भी इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी है और छात्रा की मौके पर मैडीकल जांच करवाई गई।
डीएसपी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने बताया कि नकाबपोश युवक की धरपकड़ का कार्य जोरों पर है। जल्द ही ऐसे शरारती तत्वों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। छात्रा का मैडिकल करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।





