स्कूल शिक्षा बोर्ड में 19 जेओए आईटी ने किया ज्वाइन, बिजली बोर्ड ने तैनाती से किया था इंकार

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को वह तकनीकी स्टाफ मिल गया है जिसे बिजली बोर्ड ने नियुक्ति देने से इंकार कर दिया था। पोस्ट कोड–939 के तहत चयनित जेओए (आईटी) अभ्यर्थियों में से 33 को शिक्षा बोर्ड में समायोजित किया जाना है, जिनमें से 19 ने बोर्ड कार्यालय में ज्वॉइनिंग दे दी है।

इन अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता भी उल्लेखनीय है। एमटेक, एमए, बीटेक, बीएससी और स्नातक डिग्रीधारक युवा बोर्ड के तकनीकी कार्यों को संभालेंगे। बिजली बोर्ड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 148 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। लेकिन बोर्ड ने नियुक्ति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इन योग्य अभ्यर्थियों को अन्य बोर्डों और निगमों में समायोजित किया जाएगा।
विज्ञापन

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने अब तक 19 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी है। शेष को भी जल्द नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड को इन नए कर्मियों से तकनीकी कामों में मजबूती मिलेगी। वर्तमान में बोर्ड में लगभग 600 पद सृजित हैं, लेकिन केवल 300 कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। इस कारण मौजूद स्टाफ पर काम का अत्यधिक दबाव है।

अब इन नए तकनीकी कर्मियों के आने से न केवल कार्य दक्षता बढ़ेगी, बल्कि मौजूदा कर्मचारियों पर से काम का बोझ भी कम होगा। यह भर्ती शिक्षा बोर्ड के लिए राहत साबित हो सकती है।

Share the news