स्क्रब टायफस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 अगस्त 2024

बरसात के मौसम में आ रहे संदिग्ध स्क्रब टायफस पीड़ितों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला में पूरी तैयारी कर ली है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अलग से वार्ड तैयार किया गया है। हालांकि अभी संदिग्ध मामलों में कोई भी स्क्रब टायफस पॉजिटिव नहीं पाया गया है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से स्क्रब टायफस के मामलों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि पॉजिटिव मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर समेत आवश्यक दवाओं की खेप भी पूरी की गई है। अभी तक मरीजों को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया जा रहा था। बता दें कि इन दिनों अस्पतालों में स्क्रब टायफस लक्षण के संदिग्ध मरीज आना शुरू हो गए हैं। CMO सोलन डॉ राजन उप्पल ने कहा कि स्क्रब टायफस के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है सभी ब्लॉकों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी घास में होने वाले कीड़े के काटने से होती है ऐसे में लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।
Share the news