
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
10 अप्रैल 2023
स्टार कराटे अकेडमी शामती में रविवार को कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें येलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक 60 बच्चों ने खूब पसीना बहाया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि समाजसेविका नेहा ठाकुर ने शिरकत की। स्टार कराटे अकेडमी के कोच सेंसेई रोहित ज़िंटा ने बताया कि इस खास मौके पर अकेडमी के चैयरमैन पी सी कश्यप , प्रेजिडेंट रजत सिंह तोमर, ट्रेजर संजय मेहता,वाइस प्रेसिडेंट विनीत सहगल सेंसेई खुशबू पंवर, सेंसेई तनिष्क मेहता और बच्चों के अभिभावक खासतौर पर मौजूद रहे।
इस बेल्ट टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अनवी पंवर ने ब्राउन बेल्ट,शौर्य ने ग्रीन, सिद्धांत ने ग्रीन,अरनव ने ऑरेंज, वंशिका ने ऑरेंज, प्रणवी ने ऑरेंज, प्रायुष ने ऑरेंज, शिवम ने ऑरेंज, माधवी ने ऑरेंज, उदिशा ने ऑरेंज, साक्षी ने ऑरेंज, चतुरने ऑरेंज।
शुभम, कृति, चिन्मई, मोक्षिता, मनन, वंश, एंजल, रियांश, काव्यांश, आद्विक, रिजु, पार्थ, मन्नत, सुहानी, हर्षिता,वंश, प्रायुष, शिवम, उदीशा, प्रणवी,माधवी, साक्षी, देवांश, प्रतीक , अर्षिता, राघव, हर्षित, विहान, रिक्षित, परिधि, सुहानी, वंश , पुष्कर, गौरी ने येलो बेल्ट हासिल की।

सेंसेई रोहित ज़िंटा ने बताया कि मुख्यतिथि ने सभी बच्चों को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इन कराटे खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे को देखकर समाजसेविका नेहा ठाकुर ने उनकी खूब सराहना की ओर भविष्य मे और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी में अनुशासन, लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो हम अपनी जिंदगी में किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभवकों और अकेडमी के पदाधिकारियों को समाज के कल्याण के लिए अच्छे कार्य करने सराहना की ओर धन्यवाद किया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





