
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
24 फरवरी 2023
युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है, बल्कि गांजा, कोकीन, अफीम, और नशीली दवाओं का भी है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। वही युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे युवा नशे से दूर रह सके। स्टार एकेडमी द्वारा कोठों के समीप कराटे लीग का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है और खेलों की प्रति अग्रसर हो सके।
स्टार एकेडमी के प्रेसिडेंट रजत सिंह तोमर ने बताया की जनवरी के महीने में कराटे का आयोजन किया गया था जिसमें 13 राज्यों की भागीदारी रही थी जिसका इनाम की राशि ₹2,50,000 रखी गई थी और युवाओं ने अच्छा अनुभव प्राप्त किया जायदा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की उनका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा की 11, 12 ओर 13 मई को दूसरी लीक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 24 से 25 राज्य के ऑफिशियल और प्लेयर आएंगे। और जायदा से ज्यादा प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले। उन्होंने कहा की यह प्रतियोगिता लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है और आज के समय में लड़किया किसी से भी कम नहीं है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





