स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों को प्रदान करेगा जेएनयू की डिग्री

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

1 मार्च 2023

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में डिग्री हासिल करने का सपना अब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट खनियारा पूरा करेगा। इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 60 अभ्यर्थियों का एक बैच बैठेगा। इसमें प्रवेश परीक्षा के जरिये अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। होटल मैनेजमेंट करने वाले विद्यार्थियों को लाभ होगा।जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा में चल रहे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट अब जेएनयू की डिग्री प्रदान करेगा। एनसीएचएम में खनियारा में पढ़ाए जा रहे होटल मैनेजमेंट में विभिन्न प्रकार के स्नातक और स्नातकोतर पाठ्यक्रमों में डिग्री प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और एनसीएमएम के बीच हुआ है।

इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से एनसीएचएमसीटी में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को एनसीएचएम की ओर से जेएनयू से मान्यता प्राप्त डिग्री प्रदान की जाएगी, जो उन्हें देश-विदेश में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ छात्रवृति और शिक्षा ऋण की सहूलियत भी देगी। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होगी।
एसआईएचएम धर्मशाला के विभागाध्यक्ष राजन शर्मा ने बताया कि नई दिल्ली में 23 फरवरी को जेएनयू के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन हुआ है। इस दौरान भारत सरकार के पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड़डी, पर्यटन सचिव अरविंद सिंह, जेएनयू की वीसी प्रो. शांतिश्री पंडित, एनसीएचएमसीटी के सीईओ ज्ञान भूषण, जेएनयू के रेकटर प्रो. सतीश गारकोटी, रजिस्ट्रार प्रो. रविकेश और एनसीएचएमसीटी के निदेश एलके गांगुली मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी खनियारा स्थित एसआईएचएम के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news