स्पीति के छेरिंग टशी बने आईटीबीपी कमांडेंट, घाटी में खुशी की लहर

स्पीति घाटी से संबंध रखने वाले छेरिंग टशी बौद्ध को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कमांडेंट के पद पर पदोन्नति मिली है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर डीआईजी पवन कुमार नेगी ने उन्हें रैंक पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में उनकी माता डोलकर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भावुक व गौरवशाली बना दिया।

छेरिंग टशी बौद्ध एक अनुशासित और अनुभवी अधिकारी रहे हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं नरसिंह राव की क्लोज प्रोटेक्शन टीम में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे स्पीति क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है।

स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Share the news